#MNN@24X7 दरभंगा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बी.एड. (नियमित) में विख्यात कंपनी पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सौजन्य से 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दिनांक 09 से 13 फरवरी 2024 तक चलेगा।
इस कार्यशाला के उद्देश्य के सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने कहा कि विभाग न केवल छात्र-छात्राओं में शिक्षण कौशल का विकास करता है, बल्कि साथ-साथ जीवन कौशल एवं सौन्दर्यात्मक कौशल के विकास का अवसर भी प्रदान करता है। छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि से इसे आत्म-निर्भरता का कौशल भी बनाया जा सकता है ।
इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ग्लास-पेंटिंग, म्यूरल आर्ट, मिथिला पेंटिग, टाई एंड स्टैंसिल वर्क का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज ग्लास-पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया लिया। यह प्रशिक्षण पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ के प्रियंका कुमारी तथा विशाखा कुमारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ के रवि वर्मा, मार्केटिंग मेनेजर एवं विभाग के शिक्षक डॉ. शुभ्रा, डॉ. कुमारी स्वर्णरेखा, डॉ. मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, उदय कुमार, गोविन्द कुमार, डॉ. जय शंकर सिंह, डॉ. रेशमा तबस्सुम, डॉ. कुमारी बबिता रानी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।