<strong>रिजल्ट में अनियमितता और देरी से आक्रोषित हैं एमएसयू छात्र संगठन
रिजल्ट में विलम्ब को लेकर हुआ उग्र प्रदर्शन
दरभंगा दिनांक : 22 जलाई 2022, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विवि में रिजल्ट प्रकाशन एवं रिजल्ट में गड़बड़ी सुधार को लेकर आज एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक को कालिख पोतने का कार्यक्रम था ।
परन्तु प्रशासनिक सजगता के कारण विवि में भयंकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। छात्रों का जिद्द था कि धरना स्थल तक जाकर हमलोगों को अपनी बात रखनी चाहिए । लेकिन विवि प्रशासन और पुलिस प्रशासन उसे दमन करने का प्रयास लगातार करती रही अंततः छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ पुलिस बल के साथ विवि पहुँची जहाँ परीक्षा नियंत्रक के पुतला को कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा उग्र आंदोलन किया गया हैं इस बात की जानकारी देते हुए एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हमलोगो ने घोषणा किया था की परीक्षा नियंत्रक अगर अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो शुक्रवार को उनके मुँह पर कालिख पोता जाएगा जिसके खिलाफ आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन किया हैं आंदोलन के डर से विश्वविद्यालय के द्वारा सभी गेट को बंद कर दिया गया था। जिससे आक्रोषित छात्र गेट को धक्का देने लगे थोड़ी ही झटके में गेट टूट गया और आंदोलनकारी छात्र विश्वविद्यालय परिसर के तरफ चल पड़े एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों को सुरक्षा बलों ने मुख्य सड़क पर रोक दिया छात्र वही पर बैठ नारेबाजी और आंदोलन करने लगे आंदोलन को छात्र नेताओं ने संबोधित किया।
इस बाबत संगठन के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा जिला प्रवक्ता नीरज भारद्वाज जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष संदीप कुमार कन्हैया झा कश्यप अंकित आज़ाद विधाभूषण राय उदय नारायण झा ऋषि कुमार आदि वक्ताओ ने कहा 15 जून को हमलोगो ने 5 हजार छात्रों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर विश्वविद्यालय को चेताने का काम किया था की समय रहते रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए छात्र संघ का चुनाव हो समेत कई अन्य मांग शामिल था लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा एक भी मांग हमलोगो का माना नहीं गया जिसका लिखित आश्वासन हमलोगो के पास हैं जिसके खिलाफ आज उग्र आंदोलन विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
एमएसयू विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा एमएसयू के सेनानी सोये हुए नहीं हैं अगर जरुरत पड़ा तो 15 जून से भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा अभी तो सिर्फ ट्रेलर हैं विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क हो जाये ससमय छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित किया जाए नहीं तो आगे पूरा फ़िल्म दिखाया जाएगा आज आंदोलन के डर से तमाम पदाधिकारी विश्वविद्यालय से गायब रहे जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक का पुतला बनाया गया और छात्रों ने पुतला के ऊपर कालिख पोतने का काम किया और साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को संदेश दिया हैं की अगर अब भी विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क नहीं होता हैं तो अगली बार बिना lकिसी घोषणा का परीक्षा नियंत्रक के साथ साथ कुलसचिव और कुलपति के मुँह पर भी कालिख पोत दिया जाएगा।
बताते चले की 11 बजे से लगभग 3 बजे तक पुरे विश्वविद्यालय का माहौल काफी गहमा ग़हमी का रहा इस बिच पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा 1 बजे के करीब में छात्र पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए बैरिकेड को तोड़ परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के पास पहुंच कर परीक्षा नियंत्रक इस्तीफा दो का नारा लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद विश्वविद्यालय थाना के द्वारा छात्रों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आक्रोषित एमएसयू के छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के आगे में डटे रहे जिसके बाद पुतला पर कालिख पोत चेतावनी देते हुए एमएसयू ने अपना आंदोलन समाप्त किया कहा अगर अब भी विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क नहीं होता हैं आगे इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा
इस मौके पर संगठन के अभिषेक कुमार झा अर्जुन कुमार सुमित कुमार अमित कुमार धीरज कुमार संत कुमार विकाश मैथिल वेदांत वत्स सूरज मिश्रा शिवम् कुमार साहू आदि छात्र मौजूद रहे।