*बिहार के सभी विवि में अपना कंप्यूटर सेल विवि को स्थापित करना चाहिए- सबीर*

*विश्वविद्यालय में शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता के कारण के कारण पीस रहे हैं छात्र – सुनील*

*निजी कंपनी को परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया देकर वि०वि० छात्रों के भविष्य के साथ कर रहीं खिलबाड़*

दरभंगा 11 मई 2022 आइसा नेताओं का विश्वविद्यालय स्तरीय गूगल मीट के जरिए बैठक आयोजित की गई. जिसका अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक सुनील कुमार तथा संचालन राज्य सह सचिव प्रिंस राज ने किया। वही बैठक में बतौर पर्यवेक्षक आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सबीर ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में रिजल्ट प्रकाशित करने को ले निजी कंप्यूटर सेक्शन कंपनी को रखी जा रही है जिससे लगातार समस्याएं विश्वविद्यालय में उत्पन्न हो रही है इन समस्याओं का सामना विश्वविद्यालय के छात्रों को झेलना पड़ रहा है विश्वविद्यालय और सरकार मुख दर्शक बनी हुई है। उन्होने तत्काल मिथिला विवि में विवि प्रशासन व कंप्यूटर सेल के बीच फसी विवादों को राज्य सरकार व राजभवन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। तथा बिहार के सभी विवि का अपना कंप्यूटर सेल बने इसकी भी मांग की है।

आइसा ल ० ना० मि० वि०वि० संयोजक सह राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करने के लिए व्यवस्था होने के बावजूद निजी कंप्यूटर सेक्शन के साथ एग्रीमेंट कर परीक्षा परिणाम का कार्य कराना धन उगाही का एकमात्र कारण है जिसके जद में छात्र का भविष्य पीस रहा है। कंप्यूटर सेक्शन के बार – बार गलती करने के बावजूद वि०वि० एक के बाद दूसरे कंपनी से एग्रीमेंट कर रही है लेकिन छात्रों के समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। स्नातकोत्तर सत्र 2020 – 22 फर्स्ट सेमेस्टर एवं सत्र 2019 – 21 फोर्थ सेमेस्टर तथा स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू का रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं की गई है नहीं स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-22, स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा की तिथि नहीं घोषित होने के कारण सत्र लेट हो रहा है तो वही छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई व अन्य परीक्षाओं में फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं।
वही वि०वि० के अंदर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में नया प्रयोग शुरू हुआ है। पीजी में नामांकन अभी समाप्त नहीं हुआ है और इंटरनल की परीक्षा 12 मई से घोषित कर दी गई है इस प्रकार वि०वि० में घोर अराजकता है।

आइसा राज्य सह – सचिव प्रिंस राज ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता के कारण आज छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं हो रही है। वही नामांकन समाप्त होने से पूर्व इंटरनल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जा रही है तथा डिपार्टमेंट से महाविद्यालय तक वर्ग संचालन के लिए वि० वि० के पास कोई ठोस योजना नहीं है पूरे वि० वि० में केवल डेवलपमेंट के नाम पर लूट का योजना चलाई जा रही है तथा एक ही लोग को चार – चार विषयों में एचओडी बनाने, कन्या उत्थान की राशि भुगतान करने, छात्र संघ चुनाव अभिलंब कराने की मांग को पूरा व कार्यवाही करने को लेकर खिलाफ 18 मई को विश्वविद्यालय के चारों जिला से सैकड़ों छात्र मुख्यालय पहुंच आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.

वही आइसा राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बेगुसराय सहित विवि के अन्य सवालों को लेकर 16 मई को बेगुसराय में कुलपति व कुलसचिव का घेराव किया जाएगा।

बैठक में शामिल आइसा राज्य सचिव मयंक यादव, राजू कर्ण, मनीषा कुमारी, राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार, बेगूसराय जिला सचिव मो. फहीम इत्यादि उपस्थित थे।