दरभंगा।मिथिला स्टूडेंट यूनियन व मिथिलावादी पार्टी के तत्वावधान में दरभंगा स्थित हराही पोखर पर 11,000 दीप प्रजवल्लित कर जानकी नवमी उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर उदय नारायण झा ने कहा की कार्यक्रम में माता जानकी के समस्त जीवन को नृत्य के रूप में नटराज डांस एकेडमी के द्वारा दर्शाया गया। इसके साथ ही बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर प्रांगण से आये महाआरती संयोजक के द्वारा भव्य जानकी आरती किया गया। हम लोगों ने हराही पोखर पर ग्यारह हजार दीपक प्रज्वलित कर के जानकी प्रकाट्योसव बड़े धूमधाम के साथ मनाने का काम किया है।

जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा कि हमलोग इसको लेकर विगत 2 सप्ताह से तैयारी कर रहे थे। दरभंगा जिले में यह कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है इस कार्यक्रम में गंगा महाआरती के तौर पर जानकी महाआरती का भी आयोजन किया गया है। मिथिलावादी पार्टी के शरत कुमार झा ने कहा कि हम समस्त मिथिला वासियों के लिए आज का दिन गौरव का दिन होता है जिस दिन मां सीता इस धरती पर प्रकट हुई थी हम लोग जानकी प्रकाट्योसव बड़े धूमधाम के साथ तमाम पंचायत प्रखंड में मनाने का काम कर रहे हैं। लोगों को इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिस प्रकार सम्पूर्ण भारतवर्ष में रामनवमी का आयोजन होता है हम भी चाहते हैं कि समस्त भारतवर्ष में जानकी नवमी का भी उसी तरह से आयोजन हो। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा की दरभंगा शहर में तीन बड़े तालाब जो शहर के बीचो बिच मे स्थित है जिसका सौन्दर्यकर्ण का कार्य जो वर्षो से वंचित है इस कार्यक्रम के उद्देश्य से हमारा यह भी संदेश समस्त नगरवासियों को देना है यह जो हमारी धरोहर है इस धरोहर को हमेशा संरक्षित करना है सौन्दर्यकरण करना है। जिससे दरभंगा उभड़ेगा विकशित होगा और तभी विकशित मिथिला का सपना साकार होगा इस वर्ष संगठन के द्वारा मिथिला समेत पुरे देश में 150 जगह पर जानकी नवमी का आयोजन किया गया है अगले वर्ष तक इसे 500 जगह पर मनाने का लक्ष्य रखा गया है मौके पर मनीष पांडे, नीरज भारद्वाज, विकाश मैथिल, विकाश पाठक, विनय ठाकुर, आदित्य मिश्र, राज पासवान, अमन झा, अभिषेक झा, अनीश चौधरी समेत कई छात्र नेता उपस्थित रहे।