देश में आज भी अघोषित आपातकाल।
बेरोजगारों से विश्वासघात व अग्निपथ विरोधी आंदोलनकारी की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य में मना काला दिवस।

दरभंगा 26 जून 2022 बेरोजगारों से विश्वासघात व अग्निपथ विरोधी आंदोलनकारी पर दमन के खिलाफ आपातकाल दिवस के मौके पर आइसा, इनौस,जसम,इन्साफ मंच के आह्वान पर राज्यव्यापी काला दिवस मनाया गया|जिसके तहत मिर्जापुर से आयकर चौक तक विरोध मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन,इंसाफ़ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, इनौस के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा के जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया|मार्च के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस कर्ण व जसम के जिला सचिव समीर कुमार ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की तत्कालीन तानाशाही शासन के द्वारा देश में उठ रहे परिवर्तन के लड़ाई एवम् छात्र युवाओं के आंदोलन को कुचलने के लिए देश की जनता पर आपातकाल 26 जून 1975 को लगाया गया था।जिसमे हजारों हजार छात्र युवाओं समेत तमाम आंदोलनकारियों को जेल में डाल दिया गया था जो देश के इतिहास में काला दिन के रूप जाना जाता हैं।

मौजूदा सरकार भी देश कि जनता से किए गए वादों से भाग रही है।सत्ता में आने से पहले सरकार में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने,महंगाई दूर करने, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और विदेशों में जमा काला धन वापस लाने का वादा की थी,ठीक इसके उलट आज महंगाई आसमान छू रही है और भ्रष्टाचार चरम पे है और स्थाई और सम्मानजनक रोजगार के अवसर बिलकुल समाप्त कर के देश में सांप्रदायिक उन्माद भड़काने और विरोधियों के खिलाफ सीबीआई एवम् ईडी समेत तमाम सरकारी संस्थाओं को लगा कर उनका आवाज दबाने का भरपूर प्रयास कर रही है।

हाल में सरकार रोजगार विरोधी अग्निपथ योजना लाकर सेना और देश को कमजोर कर रही है।सेना को 4 साल के लिए ठेका पट्टा पे देकर सेना का मनोबल तोड़ रही है और इसका विरोध कर रहे अभ्यर्थियों समेत तमाम आंदोलकारियों को झूठा मुकदमा में फंसाकर आंदोलन को दबाने की भरपूर कोशिश कर रही है।इस प्रकार आज भी देश में अघोषित आपातकाल जारी है।

26 जून को आपातकाल को याद करते हुए पूरे राज्य में काला पट्टी लगाकर आइसा,इनौस,इंसाफ़ मंच,जसम ने काला दिवस मनाया|साथ ही घोषणा की गई की बिहार सरकार बिहार विधानसभा से अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास करे नहीं तो 29 जून को बिहार का युवा विधानसभा घेराव करेगी|

विरोध मार्च में भाकपा (माले) नगर सचिव सादिक भारती,भूषण मंडल,अकबर रज़ा,पप्पू खान,विशाल मांझी,रंजन प्रसाद सिंह,राजू कर्ण,नागमनी कुमार,अनिकेत रंजन,रामबाबू आर्य,मनोज राम,केशरी कुमार यादव,कामेश्वर पासवान,साधना शर्मा,मिथिलेश यादव,राजा पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे|