दरभंगा, 18 अगस्त 2022 :-  जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए दरभंगा जिला में आवेदन करने वाले एवं साक्षात्कार/ कागजात सत्यापन में उपस्थित कुल -1556 आवेदकों की औपबंधिक वरीयता सूची आवेदक के नाम के सामने विभिन्न कोटियों में प्राप्तांक के साथ कार्यालय के सूचना पट्ट एवं दरभंगा जिला के वेबसाइट https:/darbhanga.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।
        
यदि किसी आवेदक के नाम के सामने प्राप्तांक पर अथवा किसी अन्य बिंदु पर आपत्ति है तो दावा आपत्ति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में हाथों हाथ अथवा निबंधित डाक के माध्यम से दिनांक 25.08. 2022 तक कार्यालय अवधि में उपलब्ध करा देंगे। दिनांक 25.08. 2022 के बाद इस संबंध में किसी प्रकार की कोई दवा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
     
इसके साथ ही पारदर्शिता के लिए मूल्यांकन पत्रक के साथ प्रखंड का नाम और किस प्रखंड के लिए कितनी राशि निर्धारित की गई है यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।