*मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत महिला कोटि के 40 अभ्यर्थियों का शुरू हुआ प्रशिक्षण*
दरभंगा, 19 मई 2022 :- महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत अति पिछड़ा कोटि के 40 अभ्यर्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, बहादुरपुर में सम्पन्न हुआ। साथ ही महिला कोटि के 40 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।
उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षणोंपरांत विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 50 % अनुदान एवं 50 % ब्याज रहित ऋण होता है, जिसे 84 आसान मासिक किस्तों में उद्योग विभाग को लौटाना होता है।
इस सत्रान्त एवं सत्रारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक अजय कुमार, संस्थान के निदेशक आर.एस. शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र से उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार व नन्द किशोर यादव उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजनान्तर्गत सम्पन्न प्रशिक्षण में घनश्यामपुर प्रखण्ड के पाली ग्राम के चयनित अभ्यार्थी मो. नाजिर हुसैन, जो एक दिव्यांग है, उन्होंने भी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया तथा संस्थान के निदेशक व डी.आई.सी के उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने उन्हें कार्यालय कक्ष में विशेष तौर पर बुलाकर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया तथा उन्हें परियोजना मोबाईल शॉप एवं रिपेयरिंग हेतु अनुशंसा एवं इनको प्रोत्साहन और सराहना की।