दरभंगा, 03 जून 2022 :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरपुर में मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत महिला कोटि के 35 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा मो. अंजारुल हसन व जिला अग्रणी प्रबंधक अजय कुमार उपस्थित थे। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक आर.एस. शर्मा के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियों के सहयोग से उनके द्वारा चुने गये परियोजना का डी.पी.आर विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बनवाया गया, जिसे अनुशंसा सहित उद्योग विभाग, बिहार सरकार को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अनुमोदनोंपरांत सभी प्रशिक्षित लाभार्थियों को वित्तीय सहायता स्वउद्यम स्थापित करने हेतु प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदत्त वित्तीय सहायता का 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत ब्याज रहित ऋण होगा, जिसे आसान 84 मासिक किस्तों में विभाग को लौटना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम *”आर्थिक हल युवाओं को बल”* का यह योजना एक अति महत्वाकांक्षी घटक है, जिसके तहत उद्यमिता को बढ़ाने का पहल किया जा रहा है।