#MNN@24X7 आज दिनांक 12/11/2022 को सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत नरघोघी पंचायत भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अनुरक्षण नीति के तहत आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत)एवं यूनिसेफ के सौजन्य से ग्राम पंचायत विकास योजना पर पंचायत जन प्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दीप प्रजज्वलित कर सत्र को आगे बढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना राय (जिला पार्षद क्षेत्र सं 37) एवं संतोष कुमार साह(जिला पार्षद)के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीना राय ने नल जल के दीर्घकालीन संचालन एवं रखरखाव पर विस्तृत रूप से चर्चा कि एवम् संतोष कुमार साह ने नल जल स्कीम के बारे में बताया कि इसको कैसे सुचारू रूप से चलाया जाय। ।

इस कार्यक्रम में सरायरंजन प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया एवम् उपमुखिया ने भी भाग लिया। साथ ही आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत)संस्था से अभिषेक कुमार (कार्यक्रम समन्वयक) ने बताया कि जल को कैसे संरक्षित किया जाए। आने वाले समय मे जल की दिक्कत नहीं हो एवम प्रयोग किए गए जल का उचित निपटान हो सके। इस विषय पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर जगनू महतो (ग्राम समन्वयक) ने बताया कि जल की गुणवत्ता कैसी होनी चाहिए तथा जल का मानक मात्रा कितना होना चाहिए। समीर कुमार (ग्राम समन्वयक) ने बताया कि नल जल का रजिस्टर कैसे तैयार किया जाए,एवं सुमन कुमारी (ग्राम समन्वयक) ने बताया कि नल के टंकी की सफाई नियमित रूप से करना चाहिए।

इस अवसर पर संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।