#MNN24X7 रायरंजन, आज दिनांक 30/05/2023 को सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अनुरक्षण नीति के तहत पंचायत सरकार भवन हरपुर बरहेता के प्रांगण में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के सौजन्य से फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण पर अभिरक्षको का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला परिषद अरुण कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पीएचडी विभाग से विनोद कुमार चौधरी केमिस्ट के द्वारा सभी अभीरक्षको का पानी की शुद्धता पर फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रखंड से तकनीकी सहायक लालबबु रजक, प्रियंका तिवारी, जूही कुमारी एवम् आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत)संस्था से पंकज कुमार (वाश मैनेजर), प्रीतेश कुमार लाल(एम आई एस मैनेजर), अभिषेक कुमार, अनुष्का आर्या, समीर कुमार, जगनू महतो, आदित्य कुमार, सुमन कुमारी सहित उदय कुमार झा(उपमुखिया), गौतम पासवान, जगरनाथ पासवान एवम् सभी पंचायत के अभीरक्षक उपस्थित रहे।