#MNN@24X7 दरभंगा जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर *पोखर भिण्डा महादलित टोला तथा उच्च विद्यालय, पोखर भिण्डा* में सहायक प्रबंधक, डी.आर.सी.सी राजा दास द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो, बिहार सरकार उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।
शिविर के दौरान सहायक प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, कादिराबाद से लिया जा सकता है।