दरभंगा, 28 अक्टूबर 2022:- जिलाधिकरी राजीव रौशन द्वारा जिला के 40 महाविद्यालयों/संस्थानों के प्राचार्य को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना अन्तर्गत ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ के तहत संचालित योजना यथा – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC), मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA) एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना (KYP) का लाभ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी योजना की पूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया अहर्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं को मिलने पर अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकेंगे। इस संदर्भ में छात्र-छात्राओं को योजना के लाभ एवं प्रक्रिया से अवगत कराना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि उक्त महत्वाकांक्षी योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को योजना के संदर्भ में अद्यतन जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के 40 महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान में निर्धारित तिथिवार जागरूकता अभियान चलायी जाएगी, जो निम्नलिखित है:-
उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर 2022 को सीएम कॉलेज, दरभंगा एवं सी.एम. साईंस काॅलेज, दरभंगा में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जहाँ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
वहीं 04 नवम्बर को सी.एम. लाॅ काॅलेज, दरभंगा एवं एम.एल.एस.एम. काॅलेज, दरभंगा में, 05 नवम्बर को एम.जी. काॅलेज, दरभंगा एवं एम.एम. काॅलेज, कादिराबाद में, 07 नवम्बर को आर.बी.जे. काॅलेज, बेला, दरभंगा एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, बेला, दरभंगा, 09 नवम्बर को मारवाड़ी काॅलेज, दरभंगा एवं के.एस. काॅलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, 10 नम्बर को एम.के. काॅलेज, लहेरियासराय, दरभंगा एवं एन. झा मिथिला काॅलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, 11 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक, कॉलेज दरभंगा एवं दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा में, 12 नवम्बर को एम.आर.एम कॉलेज, दरभंगा एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वोमेंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दरभंगा में, 14 नवम्बर को सरजुग डेंटल कॉलेज, दरभंगा एवं प्रियदर्शनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट, दरभंगा में, 15 नवम्बर को मिल्लत काॅलेज, लहेरियासराय, दरभंगा एवं सलफिया युनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दरभंगा में, 16 नवम्बर को डॉ. हालीम होमोपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, लहेरियासराय दरभंगा एवं मिथिला मेमोरियल डेटल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, दरभंगा में, 17 नवम्बर को अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दरभंगा एवं डाॅ. यदूवीर सिन्हा होमोपैथिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, दरभंगा में, 18 नवम्बर को आर.बी. मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बेंता, दरभंगा एवं दरभंगा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, दरभंगा में, 19 नवम्बर को एम.एम.टी.एम. काॅलेज, दरभंगा एवं एल.सी.एस. काॅलेज, दरभंगा, 21 नवम्बर को बी.एम.ए. काॅलेज, बहेड़ी, दरभंगा में, 22 नवम्बर को एम.के.एस. काॅलेज, तिरमुहानी चन्दौना, दरभंगा में, 23 नवम्बर को जे.के. काॅलेज, बिरौल, दरभंगा में, 24 नवम्बर को जे.एन. काॅलेज, नहेरा, दरभंगा में, 25 नवम्बर को बहेड़ा काॅलेज, बहेड़ा, दरभंगा में, 26 नवम्बर को ए.एम.एम. काॅलेज, बेनीपुर, दरभंगा में, 28 नवम्बर को सती भारत काॅलेज, दरभंगा परड़ी में, 29 नवम्बर को क्यू.ए. डिग्री काॅलेज, जाले, दरभंगा में, 30 नवम्बर को महर्षि दयानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, दरभंगा में, 01 दिसम्बर को एम.आर.एस.एम काॅलेज, आनन्दपुर, दरभंगा में तथा 02 दिसम्बर को अयाची मिथिला महिला काॅलेज, दरभंगा में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जहाँ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित महाविद्यालय/संस्थानों के प्राचार्य को कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के उक्त महत्वाकांक्षी योजना में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी संबबंधित को निदेशित किया गया कि वे अपने शिक्षण संस्थान में बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु एक नोडल पदाधिकारी को नामित करते हुए उनका मोबाईल नम्बर सहित सूची ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
28 Oct 2022