दरभंगा, 11 मई 2022 :- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी- सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए निर्धारित लक्ष्य 2718 के विरुद्ध 1717 (63 प्रतिशत) आवेदकों का बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 52,48,36,865 (बावन करोड़ अड़तालिस लाख छत्तीस हजार आठ सौ पैसठ) रूपये ऋण की राशि स्वीकृति की गयी है।
नये वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए कुल 3613 आवेदकों को बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लि. द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-नोडल पदधिकारी, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड कुमार सत्यम को निदेशित किया गया कि कार्य योजना तैयार कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें तथा प्रत्येक स्तर पर लंबित आवेदनों का अनुश्रवण कर ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में प्रबंधक विकास कुमार, सहायक प्रबंधक (योजना), बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड राजेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक (योजना) एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लि. तनु कुमारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेतु बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्र के लिए मात्र 4 प्रतिशत एवं छात्रा / दिव्यांगजन/ट्रांसजेंडर के लिए 1 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज की दर से अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराती है, जिसे कोर्स की समाप्ति के पश्चात् 60 से 84 किस्तों में वापस किया जा सकता है।
जिले के अंतर्गत वैसे सभी आवेदक जो उच्च शिक्षा हेतु बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं। वे जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र , दरभंगा, (सरकारी बस स्टैंड कादिराबाद, दरभंगा के समीप) में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
12 May 2022