मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में 33 हजार वोल्ट तारों की चपेट में आकर एक ड्राइवर जिंदा जल गया. कथैया थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का 33000 हजार वोल्ट का तार टूटकर पास गुजरते हुए एक हाइवा पर गिर गया. यह हादसा हाइवा से बालू अनलोड करने के दौरान घटित हुआ. हाइवा को ऊपर उठाने के दौरान हाइवा का पार्ट बिजली के ताड़ के संपर्क में आ गया.
तार गिरने से हाइवा चालक घटना में जिंदा जल गया. जबकि एक घर में भी आग लगी है. कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही गांव की यह घटना है. आसपास बैठे किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो वायरल हो रहा है. घटना में मृत चालक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के पंकज कुमार के रूप में हुई है. कथैया थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने मोबाइल पर बताया कि इस घटना में चालक पंकज कुमार की मौत हो गई है.
05 Jun 2022
