मुजफ्फरपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन बिहार के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. अलग अलग अंदाज में राजद कार्यकर्ता लालू यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन पंचायत अंतर्गत महादलित टोले में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का 75 वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान कांटी विधायक इसराइल मसुरी ने महादलित परिवार के लोगों को खुद खाना परोसा.
maithilinewsnetwork
कांटी विधायक ने बताया कि लालू प्रसाद यादव का संपूर्ण जीवन दलितों, पिछड़ों और शोषितों के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायीं. उन्हीं की इच्छा पर आज पूरे बिहार सहित अन्य प्रदेशों में राजद कार्यकर्ता महादलितों के बीच सेवा भावना से सहभोज का आयोजन कर रहे हैं. इस अवसर पर मड़वन राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज यानी 11 जून को 75वां जन्मदिन है. पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में लालू यादव ने जन्मदिन के मौके पर 75 किलो का लड्डू काटा. आरजेडी सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं और साथियों के बीच लड्डू काटा. इस मौके पर लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया.

लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करने के बाद लालू यादव ने कहा कि मुझे आज खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर लोहिया कर्पूरी जी के सम्मान में यहां पर पुस्तकालय की स्थापना की गई है. लालू यादव ने कहा कि आज मुझे पुस्तकालय का उद्घाटन करने का मौका मिला. उन्होंने कहा की लोहिया कर्पूरी जी हमारे देश के सम्मानित पुरखें थे. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब इस पुस्तकालय में पढ़ कर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. लालू यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शुभकामना देते हुए बिहार कोआगे बढ़ने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता एवं नेता के मेहनत का फल है की आज राजद नेशनल मैप पर पहुंच गया है.