-हरसम्भव मदद का दिया भरोसा
#MNN@24X7 पटना 07 नवम्बर। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पोस्टल पार्क कंकड़बाग जाकर मृतक छोटू के परिजनों से मुलाकात की. और उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में ऑनर किलिंग’ की घटनाओं लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. सभी जिलों में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अभी हाल में ही पटना, बेगूसराय और मधेपुरा में इस तरह की घटनाएं हुई है. जो सभ्य समाज के लिए एक कलंक है.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार को प्रशासन को ऑनर किलिंग’ की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कठोर कदम कदम उठाने चाहिए. पटना का कंकड़बाग अपराधियों का जोन बन गया है. हमारी मांग है कि मृतक छोटू से हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा दी जानी चाहिए. मौके पर जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू मौजूद थे.