ब्रिलिएण्ड एकेडमी, दरभंगा, हैरो इंग्लिश स्कूल, दरभंगा, बहेड़ा कॉलेज, बहेड़ा, बेनीपुर, ओंकार उच्च विद्यालय, बिरौल को बनाया गया आदर्श परीक्षा केन्द्र।
08 परीक्षा केन्द्रों को रखा गया संवेदनशील परीक्षा केन्द्र की श्रेणी में।
#MNN@24X7 दरभंगा, जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जग्गा रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से जिला संयुक्तादेश जारी करते हुए कहा कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2024 का आयोजन 15 फरवरी तक 23 फरवरी तक दो पाली (शिफ्ट) में यथा – प्रथम पाली (प्रथम शिफ्ट) 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12:15/12ः45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली (द्वितीय शिफ्ट) 02:00 बजे अपराह्न से 04:45/05ः15 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केन्द्र जिसमें सदर अनुमण्डल अन्तर्गत 48 परीक्षा केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्गत 06 परीक्षा केन्द्र एवं बिरौल अनुमण्डल अन्तर्गत 08 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है।
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2024 में दरभंगा में लगभग 59 हजार 624 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिलाधिकारी को बनाया जाता हैं।
उक्त के आलोक में वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार को नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केन्द्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा वे आवंटित क्षेत्र स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों पर उक्त परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन करायेंगे। वहीं अपर समाहर्त्ता (जि.लो.शि.नि.) अनिल कुमार, बेनीपुर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केन्द्र एवं अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच), दरभंगा कुमार प्रशांत, बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केन्द्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा वे आवंटित क्षेत्र स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों पर उक्त परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन करायेंगे।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत हर हाल में कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन करवायेगें है।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु दरभंगा जिला के सभी 62 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 08 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों, जिनमें एल.सी.एस कॉलेज, दरभंगा, एम.के.पी विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, पूर्वाचल उच्च विद्यालय, रायसाहेब पोखर, लहेरियासराय, दरभंगा, सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा, आर.बी. जालान कॉलेज, दरभंगा, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, मुकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय, कादिराबाद, दरभंगा तथा एस.एम जहीर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बहेड़ा, बेनीपुर शामिल है, के केन्द्राधीक्षकों को ज्यादा सतर्क एवं संवेदनशील रहना होगा।
जबकि दरभंगा जिले के ब्रिलिएण्ड एकेडमी, रानीपुर, दरभंगा, हैरो इंग्लिश स्कूल, कटहलवाड़ी, दरभंगा, बहेड़ा कॉलेज, बहेड़ा, बेनीपुर, ओंकार उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार, बिरौल को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
सभी परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों अच्छी तरह से उनकी फ्रिस्किंग (छान-बीन) कर सुनिश्चित करेगें। साथ ही यह सुनिश्चित करेगें के उनके पास कोई भी आनवश्यक सामग्री यथा – मोबाईल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल किसी को भी मोबाईल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध फोटो स्टेट मशीन, कॉपीयर, डुप्लीकेटर आदि मशीन का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा, तदनुसार परीक्षार्थी जूता-मोजा के जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को इसका अनुपालन कराने को कहा।