भाजपा नेता सह विधान पार्षद सुनील चौधरी ने मैथिलीपुत्र प्रदीप के समाधि स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया

तारडीह। संत साहित्यकार मैथिलीपुत्र प्रदीप के स्मृति में भव्य स्मृति भवन का निर्माण एवं समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हमें उनसे मिलने का सौभाग्य तो नहीं प्राप्त हो सका, लेकिन उनके बारे में झारखंड की राजधानी रांची से लेकर दरभंगा तक जितना हमने जाना और सुना उससे यह कहा जा सकता है कि वह मिथिला के गौरव थे।

उक्त बातें भाजपा नेता सह विधान पार्षद सुनील चौधरी ने बुधवार को मैथिलीपुत्र प्रदीप के समाधि स्थल पर पहुंचकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ।उन्होंने प्रदीप एवं उनकी धर्मपत्नी गुलाब देवी की 7 जून को होने वाले प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर कैथवार गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।

इस दौरान पंचायत के मुखिया विश्वनाथ झा, “महाकवि मैथिलीपुत्र प्रदीप स्मारक समिति” के सचिव राम कुमार झा पूर्व जिप सदस्य माधव झा सुधांशु चौधरी, सत्य नारायण झा, विजय कुमार ठाकुर,मंटून पासवान, सुशांत नंदन, माहेश्वरी नंदन,इंद्रमोहन झा, दीपक कुमार झा, संतोष कुमार झा, राजकिशोर यादव समेत कई लोग मौजूद थे