#MNN@24X7 मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में डॉक्टर चंद्रकांत मिश्रा अध्यक्ष की अध्यक्षता में उनके आवास दिघ्घी दरभंगा में कल एक बैठक हुई।
मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने जानकारी दी की 1997 से लगातार होने वाले मिथिला महोत्सव इस बार 2022 में 5-6 दिसंबर को लहरिया सराय में होगा।
लोक संस्कृति और लोक गाथा के आधार पर यह महोत्सव होगा। साथ ही कवि सम्मेलन। मिथिला चित्रकला के प्राचीन एवं नवीन विषयक सेमिनार का आयोजन होगा। लगभग एक दर्जन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें भारत और नेपाल के प्रतिभागी रहेंगे।
इस अवसर पर श्री चंद्रेश डॉ टुनटुन झा डॉक्टर अयोध्या नाथ झा स्वर्णिम किरण प्रेरणा डॉ श्री शंकर झा कौशल कुमार सफी अहमद तरुण मंडल आदि आदि ने भाग लिया।