दरभंगा। सदर एसडीपीओ, कृष्णनंदन कुमार ने बताया की लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारूभट्टी चौक के निकट आनन्द रेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर देने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही के बाद हत्या की गुत्थी का पता चलेगा और कुछ कहा जा सकता है।
maithilinewsnetwork
उन्होंने बताया आनंद रेस्ट हाउस के निकट मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिए गए हैं जिसकी पहचान मुकेश मिश्रा उर्फ कन्हैया मिश्रा के रूप में हुई है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्टी चौक निकट गायत्री मंदिर के रहने वाले बताए जाते हैं। वहीं उन्होंने बताया मिले साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है फुटेज से घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहा है जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही की जाएगी।