*👉अजब गजब-* मोतिहारी में स्टेज पर एक दूल्हे को आई प्रेमिका की याद तो शादी से कर दिया इनकार,
_पूरा मामला मोतिहारी जिले का है जहां जयमाला के वक्त दूल्हे ने अचानक से शादी से इंकार कर दिया।
स्थानीय लोग बताते हैं दूल्हे का एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था अचानक से दूल्हे को अपने प्रेमिका की याद सताने लगी और उसने शादी से इंकार कर दिया हालांकि दुल्हन के परिवार वालों ने कई को बंधक बना लिया है एवं शादी समारोह में दिए गए दान दहेज समेत अन्य सामग्री की मांग कर रहे हैं।
12 Jun 2022
