दरभंगा। दिल्ली मोर स्थित पासपोर्ट ऑफिस के सामने मोमो नेशन कैफे का हुआ भव्य शुभारंभ।इस कैफे का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा फीता काटकर किया गया। आपको बता दें कि यहाँ कस्टमर के लिए विशेष व्यवस्था भी है। जैसे कि भेज कॉकटेल मोमोज चिकन फ्राइड राइस चिल्ली पोटैटो हनी चिल्ली पोटैटो वेज नूडल्स पनीर फ्राई मोमोज चिकन फ्राई मोमोज इत्यादि लजीज व्यंजन का ग्राहक यहां लुफ्त उठा पाएंगे। साथ ही सबसे बड़ी खुशी की यह बात है कि अब यह ब्रांच पूरे ऑल ओवर इंडिया के साथ-साथ हमारे शहर दरभंगा में भी खुल चुका है। अब यहां कस्टमर अपने मनचाहे व्यंजन का स्वाद ऑनलाइन आर्डर कर
के भी मँगवा सकते है।
08 Jun 2022