समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या -03 स्थित काली स्थान चौक के पास चैत नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापन को लेकर 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। इसके साथ ही माँ दुर्गा की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या – 03 स्थित काली स्थान से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी करते हुए पुन: पूजा स्थल पहुंची। इसके बाद कलश स्थापन पूजा प्रारंभ हुआ। पूजा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है l
कलश यात्रा में स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच शिव सागर महतो , पुजारी मधुरी महतो , पैक्स अध्यक्ष राम लखन महतो , समाजसेवी ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , रामाश्रय महतो , मनोज पटेल , प्रमोद कुमार पप्पू , डाo अमरजीत कुमार , गगन कुमार राय, शिवचन्द्र महतो , राजकुमार सिंह , डाo सुनील चौधरी , राजकुमार महतो , रणधीर कुमार , चन्दन कुमार , रामविनोद सहनी, अशोक सिंह तथा दीपन राम सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे l वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही कलश की स्थापना कराई गई l सरपंच शिव सागर महतो ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पूजा, दान और सत्संगति तीनों ही आवश्यक है। पूजा से देवता प्रसन्न होते हैं, दान से धन की शुद्धि होती है और यज्ञ से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। इस अवसर पर जयकारे से आसपास के वातावरण गुंजायमान हो रहा है । स्थानीय लोगों भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है । वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया है l
02 Apr 2022