दरभंगा के कुछ जगहों पर मोहर्रम को देखते हुए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत शक्ति उपकेन्द्र पंडासराय से निकलने वाली जेनरल फीडर का लगभग आधा भाग मुहर्रम के तजिया मिलान के कारण 11 बजे पुर्वाह्न से 12 बजे रात्री तक बंद रहेगा.
प्रभावित क्षेत्र में – खाजा सराय, पंडासराय, खराजपुर क्षेत्र विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लक्ष्मी सागर से निकलने वाली सदर फीडर एवं चुनाभट्टी फीडर मुहर्रम का तजिया मिलान के कारण 3 बजे अप्राह्न से 6 बजे अप्राह्न तक बंद रहेगा. प्रभावित क्षेत्र- धरमपुर, लक्ष्मी सागर,कटरिया, चुनाभट्टी, क्रांति चौक के तरफ का पुरा क्षेत्र.
विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लक्ष्मी सागर से निकलने वाली गैस गोदाम फीडर मुहर्रम का तजिया मिलान के कारण 4 बजे अप्राह्न से 6 बजे अप्राह्न तक बंद रहेगा. प्रभावित क्षेत्र- तांत्रिक बाबा चौक, बैंकर्स कॉलोनी के तरफ का पुरा क्षेत्र.