#MNN@24X7 दरभंगा: 21 जुलाई, मोहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में पुलिस महानिदेशक, बिहार आर.एस. भट्टी, अपर मुख्य सचिव (गृह) विभाग एस. सिद्धार्थ, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) सुनील कुमार, अपर महानिदेशक (विशेष सचिव गृह) के.एस. अनुपम, सभी जिलाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) द्वारा मोहर्रम के दौरान विगत वर्षों में घटित घटनाओं से सबक लेकर जिलों में तैयारी करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा, उसी दिन देर रात्रि में ताजिया का पहलाम किया जाता है, इसके 10 दिन पूर्व से ही परम्परागत खेल का प्रदर्शन प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक जिला एवं थाना स्तर पर कर ली जाए।
  
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन का महीने होने के कारण 31 जुलाई को सोमवारी भी पड़ रहा है और इस अवसर पर कई मंदिर मार्ग में शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं के लिए मेले लग जाते है, इसलिए अनुज्ञप्ति देने के पूर्व रूट का सत्यापन ठीक से करा लिया जाए। असमाजिक तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। डी.जे. पर नियंत्रण एवं प्रतिबंध आवश्यक है।
 
उन्होंने कहा कि कभी-कभी ताजिया की ऊँचाई अधिक रहने पर भी कई समस्या उत्पन्न होती है। कहीं भी आपत्तिजनक कार्टून, नारा या प्लेकार्ड नहीं लगाया जाए। धार्मिक स्थलों के समीप आपत्तिजनक वस्तु फेंकने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) ने संवेदनशील स्थलों पर वीडियोग्राफी कराने, अभियोजन एवं गिरफ्तारी के लंबित मामले में त्वरित निष्पादन कराने का सुझाव दिया।
 
अपर मुख्य सचिव (गृह) विभाग ने कहा कि क्षेत्र में डी.एम. व एस.एस.पी/एस.पी का नेतृत्व महत्वपूर्ण है। निरोधात्मक कार्रवाई की जाए एवं पूरी गंभीरता से विधि-व्यवस्था की तैयारी की जाए।
 
पुलिस महानिदेशक, बिहार ने सोशल मीडिया पर नजर रखने एवं प्रसारित असत्य खबर का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया।
 
मुख्य सचिव, बिहार ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को मोहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूरी गंभीरता से  तैयारी कर लेने को निर्देश दिए।
 
उक्त बैठक दरभंगा एन.आई.सी. से जिलाधिकारी राजीव रौशन, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव शंकर, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली उपस्थित थे।