#MNN@24X7 दरभंगा। मौलाना अबुलकलाम आज़ाद पीठ, विश्वविद्यालय उर्दू विभाग। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर दो दिवसीय अन्तर राष्ट्र सेमीनार का आयोजन दिनांक ११ एवं १२ नवंबर २०२२ को किया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में “Maulana Azad’s Vision and Indian Ethical Diversity” विषय पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटनकर्ता- सह मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय प्रो० सुरेन्द्र प्रताप सिंह होंगे| माननीया प्रति- कुलपति महोदया प्रो० डाॅली सिन्हा तथा ङ फय्याज अहमद, एम पी,विशिष्ट अतिथि होंगे।विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद मुख्य वक्ता होंगे। प्रो० ए के बच्चन, संकाय अध्यक्ष इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।प्रो० मोहम्मद आफताब अशरफ, डायरेक्टर एवं विभागअध्यक्ष स्वागत शब्द कहेंग।
इस समारोह में कुल तीन तकनीकी सेशन होंगे, जिस में देश और विदेश के नामचीन वक्ता भाग लेंगे। यह सेमीनार दिनांक 11&12 नवंबर 2022 को 10:30 से 4:00 तक आयोजित किया जाएगा।निदेशक सह विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहमद आफताब अशरफ ने साहित्य प्रेमियों, शिक्षकों, शोधार्तियों, छात्र -छात्राओं से संगोष्ठी में भाग लेने और इसे सफल बनाने की आग्रह की है।