‘‘मौसम बिहार’’ एप ‘‘गूगल प्ले स्टोर’’ पर है उपलब्ध।
मौसम का पूर्वानुमान अब आपके हाथों में।
#MNN@24X7 दरभंगा, 23 जून, मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 27 मई 2023 को बिहार मौसम सेवा केन्द्र के मोबाईल एप ‘‘मौसम बिहार’’ का लोकार्पण किया गया।
उल्लेखनीय है कि ‘‘मौसम बिहार’’ एप के माध्यम से राज के किसान/आमजन अपने-अपने स्थल/क्षेत्र की मौसम की जानकारी एवं आगामी 05 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाईल एप ‘‘गूगल प्ले स्टोर’’ पर उपलब्ध है।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के पश्चात् सर्वप्रथम एप में अपना मोबईल नम्बर डाले, फिर मोबाईल पर प्राप्त ओ.टी.पी. डाले। अपने स्थल की स्टीक जानकारी प्राप्त करने के लिए जी.पी.एस. को सक्रिय करें। तत्पश्चात् ‘‘एम्लीकेशन इस्तेमाल करते समय’’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ‘‘अनुमति दें’’ का ऑप्शन चुनें।
ऐसे करें ‘‘मौसम बिहार’’ एप का इस्तेमाल।
01. अपने वर्तमान स्थल के लाइव मौसम की जानकारी के लिए होम स्क्रीन पर ‘‘वर्तमान’’ चुनें।
02. लाइव स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने में ‘‘सर्च’’ क्लिक करें
03. अपने पसंदीदा स्थल के लाइव मौसम की जानकारी के लिए जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत चुनें
04. होम स्क्रीन पर ‘‘पूर्वानुमान’’ को चुनकर अपने वर्तमान स्थल के लिए अगले 05 दिनों का मौसम पूर्वानुमान देखें
05 पूर्वानुमान स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने में ‘‘सर्च’’ क्लिक करें।