दरभंगा। गुरुवार की देर शाम मोहर्रम की पांचवी पर रहमगंज मिल्लत मोहर्रम कमिटी, की ओर से मोहर्रम पर कर्बला इमामबाड़ा से मिट्टी की रस्म की अदायगी के लिए लाठी भाजते एवं या हुसैन के नारे लगाते हुए एहतेराम के साथ युवा खिलाड़ी आगे बढ़ रहे थे।
साथ में इस जुलूस का नेतृत्व दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी के महासचिव मो कलीमुद्दीन ,रुस्तम कुरैशी ,कोषाध्यक्ष, पप्पू खान, संयुक्त सचिव, नासिर हुसैन और रहमगंज मिल्लत मोहर्रम कमिटी, के महासचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित अखाड़ा के उस्ताद सोहेल अहमद खान उस्ताद मोहम्मद बससो अखरिया सुल्तान वारसी मोहम्मद प्यारे अब्दुल हादी सहित सैकड़ों लोगों ने इस जुलूस में भाग लिया और अमन शांति के साथ वापस मिट्टी लेकर कर्बला से लौट आए।