#MNN@24X7 कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले, दरभंगा में युवक – युवतियों के लिए चल रहे पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआI इस प्रशिक्षण में जिला दरभंगा के कई प्रखंड से आये युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया. यह कार्यक्रम वरीय वैज्ञानिक डॉ. दिब्यांशु शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान उद्यान विज्ञान विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने प्रशिक्षणार्थिओ को हाईटेक नर्सरी के विभिन्न कंपोनेंट जैसे पोलीहॉउस, मिस्ट चैम्बर, मातृपौधशाला, ग्रीनहाउस एवं पोटिंगयार्ड के उपयोग के बारे में बताया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पर उपस्थित सभी यूनिट का भ्रमण भी कराया. इस प्रशिक्षण में पौध प्रवर्धन के सभी तरीको जैसे बीज, गूटी बांधना, टहनी कटिंग, ग्राफ्टिंग एवं बडिंग प्रशिक्षणार्थिओ को मुख्यतः प्रयोगात्मक तरीके सिखाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नर्सरी के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने तथा शहरीकरण से सजावटी फूल के पौधो की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने से है। पर्यावरण के बदलते परिवेश में आज कल सभी लोग वर्टिकल फार्मिंग के माध्यम से सजावटी पौधों से घरों को सजाने में बहुत रुचि रखते है, इसीलिए नर्सरी का धंधा बहुत ही फायदेमंद होगा इस दौरान डॉ चंदन कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थिओ को पौध प्रवर्धन में आने वाले विभिन्न प्रकार के मीडिया जैसे मिटटी, बालू, वर्मीकम्पोस्ट, पर्लाइट, वरमीक्यूलाइट, कोकोपीट इत्यादि के सही अनुपात में उपयोग करना सिखाया गया एवं झाड़ीनुमा पौधों की कटाई छंटाई करके उनके आकार को सही रूप देना भी सिखाया।