maithilinewsnetwork
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में तीन और दस जून को जुमे के बाद हिंसा और बवाल हुआ था।कल 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज समेत अन्य संवेदनशील जिलों में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इन जिलों में ड्रोन से नजर रखने का निर्देश दिया गया हैं।भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।अधिकारियों को पैदल गश्त और सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया हैं।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई गई है।संवेदनशील जिलों के लिए 130 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी आरएएफ और सीएपीएफ दी गई है।सभी पुलिस अफसरों को सतर्क रहकर फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी और भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश गए हैं।संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी के साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद कर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कहा गया है।

आपको बता दें कि लखनऊ, कानपुर और उन्नाव में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। तीन जून को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद जमकर उपद्रिवों ने नंगा नाच किया था।इसके बाद दस जून को यूपी के नौ जिलों में भी प्रदर्शन और हिंसक झड़प हुई थी। अब 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है।