दरभंगा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा द्वारा आज (13/05/2022) को लहेरियासराय स्थित फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा कार्यालय के सूचना कक्ष में “योगोत्सव” के तहत एक योगा अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस योगोत्सव कार्यक्रम में फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के सभी स्टाफ एवं आसपास के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने योगा के कुछ बेसिक टिप्स एवं महत्व को बताते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर वर्ष 21 जून को अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, और आज से 39 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 का महोत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 का काउंटडाउन कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है क्योंकि योग सिर्फ एक दिन करने के लिए नहीं है बल्कि योग रोजाना करने वाली प्रक्रिया है।
कार्यक्रम में उपस्थित फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के विभागीय कलाकार मनीष कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि आज के इस भाग दौड़ भरी दिनचर्या में स्वस्थ्य रहने के लिए हर वर्ग के लोगों को योग को अपने जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग ही एक मात्र उपाय है जिसको अपनाकर कोई भी व्यक्ति तनावमुक्त होकर स्वस्थ्य जीवन आसानी से जी सकता है।
कार्यक्रम के दौरान फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के विभागीय कलाकार तेज नारायण मांझी एवं कार्यालय सहायक सोनल ने भी निरंतर योगाभ्यास अपनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।