केंद्रीयकृत किचेन खारिज किया जाय और एनजीओ को मध्यान भोजन योजना से बाहर किया जाय, ऐक्टू।
बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ ऐक्टू के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में जाले प्रखंड के ममता देवी व किसीरी देवी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक किया गया जिसमें रसोइया संगठनों के संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रसोइया के शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, अकारण हटाए गये रसोइया को पुनरबहाल करने, रसोईयों को मातृ अवकाश देने समेत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में 31 अक्तूबर को मुख्य मंत्री के समक्ष प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयारी बैठक किया गया जिसे ऐकटू नेता व रसोइया संघ के सुरेन्द्र पासवान ने संबोधित किया, इनके अलावा ममता देवी, किशोरी देवी, हिरा देवी, रिंकु देवी, असगरी खातुन, सुमित्रा देवी, नीलम देवी ने संबोधित किया आज के बैठक में दर्जनों रसोइया कर्मी ने भाग लिया ।