रांची।झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को गुरुवार को बम से उड़ा देने की फोन पर मिली धमकी फर्जी निकली।एयरपोर्ट निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि लगभग 12बजे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला फर्जी फोन कॉल आया।फोन काॅल के बाद पूरे एयरपोर्ट को एलर्ट कर दिया गया। तय मानकों के अनुसार एयरपोर्ट के हर कोने की बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की,लेकिन धमकी फर्जी निकली।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह फोन कॉल झारखंड के बाहर से आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उसके चार साथी हवाई अड्डे के भीतर मौजूद है।जिनके पास बैग है। इतना ही नहीं फोनकर्ता ने बताया कि उसके साथी हवाई अड्डे को बम से उड़ा देंगे।

सूत्रों ने बताया कि फोनकर्ता ने अपना नाम नहीं बताया था, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि जिसने फोन किया था उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि धमकी भरे फोन की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे हवाई अड्डे की जांच की थी। अग्रवाल ने बताया कि कि इस मामले में फर्जी फोन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

(सौ स्वराज सवेरा)