दरभंगा। दिनांक-23.02.2022 को राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा से संबंद्ध राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा में आधारभूत संरचना हेतु निर्माण स्थल पर BMSICL के प्रतिनिधियों द्वारा मापी किया गया। मापी करने की सूचना पूर्व में जिलाधिकारी, दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, नगर थाना, दरभंगा एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों की सूचना दी गई थी, के क्रम में उक्त मापी में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी श्री रामबाबु सहनी, श्री अर्जुन कुमार एवं प्राचार्य डा0 प्रो0 दिनेश्वर प्रसाद के साथ-साथ संस्थानीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा नगर थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल भी निर्माण स्थल पर उपस्थित थे, निर्माण स्थल का कुछ ही भाग मापी का बचा हुआ था उसी समय अतिक्रमणकारियों द्वारा हंगामा किया गया अतिक्रमणकारियों को नगर थाना प्रभारी एवं दण्डाधिकारियों द्वारा समझाया गया। लेकिन ये लोगों हंगामा करते रहे। मापी का काम करीब-करीब पुरा कर लिया गया है, कुछ भाग की मापी पुरी तरह नहीं हो पायी। आवश्यकता पड़ने पर पुनः मापी करायी जा सकती है। प्राचार्य डा0 दिनेश्वर प्रसाद ने इसमें सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं अपने पदाधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुये पुनः इसमें आवश्यकता पड़ने पर सहयोग के लिए अश्वासन मांगा है। इस कार्य में सहयोग के लिए माननीय सासंद श्री गोपाल जी ठाकुर एवं नगर के माननीय विघायक श्री संजय सरावगी जी का भी सहयोग प्राप्त होते रहा है। इस मापी के आधार पर DPR को अंतिम रूप से स्वीकार करते हुये निविदा का प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। मोहनपुर परिसर के मापी का काम भी पूरा हो चुका है।
इसके निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में छः करोड़ रूपये BMSICL को स्थानान्तरित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा मिथिला वासीयों के लिए यह बहुत बड़ी सोगात दी गई है, निर्माण के बाद यह राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा, जिसमें आयुर्वेद के साथ-साथ सभी पुरातन पद्धतियों की सेवायें आमजनों को प्राप्त होगी।