दरभंगा। राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा में सेमिनार का आयोजन होगा। ज्ञात रहे कि दिनांक-17 अगस्त 2022 को अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक क्लिनिकल एविडेन्सेस इन आयुर्वेद विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना से रचना शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 (प्रो०) एस०एस० गुप्ता, द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 (प्रो०) महेन्द्र प्रसाद सिंह, सह-प्राध्यापक डॉ0 गणेश प्रसाद गुप्ता तथा सहायक प्राध्यापक डॉ0 रमन रंजन व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही संस्था के ओर से डा0 दिनेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, संहिता एवं सिद्धांत विभाग एवं डा0 वीजेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक-08 दिसम्बर-2022 से 11 दिसम्बर 2022 तक गोवा में आयोजित होने वाले वर्ल्ड आयुर्वेद काँग्रेस एण्ड आरोग्य एक्सपो के संबंध में इस सेमिनार के द्वारा विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा पंजीकरण के लिए इच्छुक आयुर्वेद चिकित्सकों का पंजीयन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस सेमिनार में भाग लेने हेतु इच्छुक आयुर्वेद के सभी चिकित्सक एवं पूर्ववर्त्ती छात्र छात्राएं ह्वाट्सएप नं0 7354018299 तथा 9719900951 के माध्यम से सूचना देकर भाग ले सकते हैं। संस्थान के सभी शैक्षणिक पदाधिकारियों की उपस्थिति इस सेमिनार में अनिवार्य है।