#MNN@24X7 दरभंगा, आज राज दरभंगा के युवराज राजकुमार कपिलेश्वर सिंह अपने पूर्वज द्वारा निर्मित दरभंगा के प्राइम लोकेशन पर अवस्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और उसके प्रबंधन से मिलकर उसके विकास की चर्चा कये।
पूर्व सचिव प्रो० अनिल झा तथा वर्तमान सचिव तरुण मिश्रा जी से चर्चा किये कि इसका संयोजन इस प्रकार किया जाय जिससे बुद्धिजीवियों और छात्रों का आकर्षण बढे और यह लाइब्रेरी अपने पुराने गौरव को प्राप्त करे।मैं सभी प्रकार का सहयोग करने के लिये तैयार हूँ।
राजकुमार अपने पूर्वजों के कर्तृत्व और उनके द्वारा बनाये गये ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण-संवर्द्धन हेतु आगे बढे।
राजकुमार ने कहा कि संपूर्ण मिथिला में मेरे पूर्वजों द्वारा अनेकों विकासात्मक कार्य किया गया जो आज रुग्नावस्था में है या समाप्त हो चुका है। यह मेरे साथ समाज के लिये भी चिंतनीय है।
संपूर्ण मिथिला जानता है कि इस क्षेत्र की खुशहाली के लिए मेरे पूर्वजों ने कितने प्रकल्प खोले यथा चीनी मिल,पेपर मिल,डी एम सी एच, अनाथालय, लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी,हवाई अड्डा जैसे अनेकों कार्य किये।
इन सभी के पुनरुत्थान की मेरी मंशा है।समाज हमें सहयोग दें मैं क्रमशः सभी कार्यों को ब्यवस्थित रूप से सुचारू करने का प्रयास करुंगा।
11 Aug 2024