दरभंगा। केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय सेना में अग्निपथ के तहत मात्र 4 सालो के लिए अग्निवीर सेना के जवानों को संविदा पर भर्ती करने के आदेश के विरोध में महानगर युवा राजद के अध्यक्ष, राकेश नायक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राजद के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर पहुंचकर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर आक्रोश मार्च निकाला।
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद राकेश नायक ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार युवाओं को वीर नहीं बल्कि फकीर बनाने पर तुली हुई है। सरकार अग्निवीर से पहले सदनवीर की भर्ती क्यों नहीं कर लेते है? इसकी भर्ती कब होगी? सदन में भी युवाओं को मौका दिया जाय।
सरकार हर चीज को ठेकेदारों के हवाले कर नौकरी के प्रति युवाओं के समर्पण को धीरे धीरे कम करना चाहती हैं। नरेन्द्र मोदी की सरकार ठेके पर नौकरियों के साथ आरक्षण को समाप्त कर रही है। 18 वर्ष की ही उम्र में संविदा पर नौकरी पाकर 22 वर्ष की आयु में युवा रिटायर हो जायेंगे। इससे देश की शिक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा प्रभावित होगी।
सेना की सेवा में 4 साल कार्यरत रहने व 22 वर्ष की उम्र में जबरन सेवानवृत्ति के बाद क्या वो दोबारा पढ़ाई कर पाएंगे। क्या 4 साल के लिए जवानों में अनुशासन,समर्पण,अपनी रेजिमेंट बटालियन या पलटन की इज्जत के लिए जान पर खेलने का जोश,जुनून, जज़्बा पैदा हो पायेगा। क्या इससे देश में कानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष,रामनरेश यादव, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू,छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, गयासुद्दीन तनवीर आलम, मो.अकबर,मो. शमशेर,श्याम कुमार टिंकू बाड़ी अजय महासेठ गणेश सहानी, गुलाम दस्तगीर आदि दर्जनों साथी शामिल थे।
17 Jun 2022