समस्तीपुर। आज सोमवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर परिसर में राजद का 26 वा स्थापना दिवस समारोह बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया तथा शहर के दादपुर, धरमपुर, बहादुरपुर व जितवारपुर चौक पर स्टॉल लगा कर राजद का विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु व शतायु होने की कामना को लेकर गायघाट के विधायक व समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी निरंजन राय ने शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा अर्चना की तथा ताजपुर रोड स्थित पीर स्थान/मजार पर चादर चढ़ाया l
विधायक निरंजन राय ने कहा कि गरीबो के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी इन दिनों बेहद बीमार है जिससे आमजन बेहद चिंतित है l हमलोगो ने आज मंदिर में पूजा करके तथा पीर स्थान/मजार पर चादर चढ़ा कर लालू जी की कुशलता की कामना की है l
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल, समाजिक न्याय, समाजिक सद्भाव , आपसी प्रेम व भाईचारे की पर्याय है l राजद ने सदैव गरीबो ,शोषितों-पीड़ितों, मजदूरों , किसानो के कल्याण के लिए संघर्ष किया है l राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादवजी सामाजिक न्याय, सामाजिक सदभाव, प्रेम , भाईचारे और गरीबो की आन-बान-शान के प्रतीक हैं l वो शोषित-पीड़ितों के मददगार व उनके बुलंद आवाज के मजबूत स्तम्भ हैं l
राजद विधायक ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवजी के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपार बहुमत से बिहार में लोकसभा की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी तथा विधानसभा चुनाव में भी श्री तेजस्वी यादवजी के नेतृत्व में बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
राजद विधायक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने वाली सरकार है। लगातार पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य वृद्धि से गरीब, किसान, वंचित और आमजनमानस प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा सरकार की नीति से देशभर में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कॉरपोरेट कंपनी के साथ खड़ी है, इसलिए वो अपने कॉरपोरेट सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके फायदे की नीतियों को लागू कर रही है।
उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि से महंगाई बढ़ती है। महंगाई के दौर में किसानों खेतों में पानी कैसे पहुंचेगा,इसकी चिता केंद्र सरकार को नहीं है।
“स्थापना दिवस समारोह ” के अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, पी.पी.शर्मा, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, जिला राजद महासचिव ललन यादव, वरीय नेता रामवरण महतो, भिखारी लाल सिंह, तारकेश्वरनाथ गुप्ता, राकेश यादव बबलू, राजद दलित सेल के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, युवा राजद के कोषाध्यक्ष चमन कुमार, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो,कार्यालय सचिव रोशन यादव, जयशंकर ठाकुर, राम विनोद पासवान, राकेश कुमार यादव, प्रभात यादवेन्दु , प्रमोद राम, देवेन्द्र कुशवाहा, जिला पार्षद मंजू देवी, मोo बरसाती, राधारमण सिंह, अरुण राय, राकेश कुशवाहा, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, रितेश कुमार पिंकू, मनोज कुमार राय, संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार रम्भू, जयलाल राय, अनिल राय, गणेश राय, अश्लोक कुमार, रिंकू सिंह, विष्णु राय, प्रमोद कुमार पप्पू, प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, सूरज राय, सुमन कुमार तथा मोo अमरोज आदि मौजूद थेl