राजभवन,पटना में आयोजित अन्तरविश्वविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में 1. श्रुति सिंह,बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढी,दरभंगा 2.केशव कुमार,शिक्षा शास्त्र विभाग 3. आयुष कुमार झा, 4.बाबूल राज, नागार्जुन संस्कृत महाविद्यालय तरौनी,दरभंगा एवं केशव कुमार झा,मदनेश्वरनाथ संस्कृत महाविद्यालय मदनेश्वरस्थान ने योग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रतिभागियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से हमारे अन्दर योग करने की ललक आती है।संस्कृत विश्वविद्यालय खेल निदेशक सह कार्यक्रम- समन्वयक,राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ सुधीर कुमार झा ने बताया कि राजभवन द्वारा अन्तर -विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता कराने से बिहार में योग के क्षेत्र में क्रान्ति आयेगी तथा विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि समाज में भी योग के क्षेत्र में जागरूकता पैदा होगी।उन्होंने कहा कि राजभवन के इस कदम से समाज में योग प्रति सकारात्मक अवधारणा तथा शैक्षणिक संस्थानों में योग के प्रति प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।इस अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से 05-05 योग प्रदर्शन हेतु चयनित प्रतिभागी भाग लिये।