#MNN@24X7 दरभंगा, राजभवन पटना के 16 फरवरी, 2024 के पत्र के आलोक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित के द्वारा निर्गत पत्र के तहत नए वित्त पदाधिकारी के रूप में राजन कुमार सिन्हा ने आज योगदान कर कार्यारंभ किया। राजभवन के पत्र के अनुसार वे कांटेक्ट बेसिस पर 1 वर्ष या अगले आदेश तक यहां वित्त पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
वित्त पदाधिकारी ने कहा कि सही समय पर वेतन एवं पेंशन का भुगतान करना मेरी प्राथमिकता होगी तथा वित्तीय मामलों में विश्वविद्यालय को पूर्ण सहयोग करना मेरा दायित्व होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के मेरे अनुभव से मुझे सहूलियत होगी।
ज्ञातव्य है कि वित्त पदाधिकारी समस्तीपुर रेलवे में वित्तीय प्रबंधक के रूप में सितंबर 2021 में अवकाश ग्रहण करने के बाद दिसंबर 22 से दिसंबर 23 के बीच मिथिला विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी के रूप में कार्य किए थे। योगदान के समय पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी आर एन चौरसिया, सहायक वित्त पदाधिकारी डा श्रीमोहन झा तथा अनिल शरण आदि सहित लेखा शाखा के सभी कर्मी उपस्थित थे।