समस्तीपुर। शुक्रवार को राजव्यापी मेगा शिविर के दूसरे दिन समस्तीपुर शहर के अटेरन चौक , हसनपुर तथा मोहनपुर में स्टॉल लगाकर राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यता अभियान में हजारो महिला, पुरुष व युवाओं को राजद की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता प्रमोद पंडित ने की।

मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समाजवादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मानने वाले और राजद तथा लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विकसित, रोजगार युक्त, अपराध मुक्त, स्वच्छ तथा स्वस्थ बिहार बनाने के लिए उत्सुक सभी लोगों को राजद का सदस्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता बेहतर काम करेगा और सबसे ज्यादा सदस्य बनाएगा पार्टी उसे सम्मानित करेगी।

शाहीन ने कहा कि वे जमीनी स्तर पर काम और पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवाभाव से अपने क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। एक बूथ पर सौ प्राथमिक सदस्य का लक्ष्य लेकर चला हूं। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में 42,000 राजद का सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा हैं l कहा कि राजद हमेशा से किसान, छात्र व मजदूर वर्गों के लिए लड़ती आ रही है और आगे भी अपने उसूलों पर कायम रहेगी।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला महासचिव रामकुमार राय, राजद नेता जयलाल राय, रामाकांत राय, रितेश कुमार पिंकू, रंजीत कुमार रम्भू , प्रमोद कुमार , संजय शर्मा तथा प्रमोद कुमार राय आदि मौजूद थे l