पटना, 22 अगस्त, 2022 :- महामहिम राज्यपाल – सह – कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (अद्यतन यथासंशोधित) की सुसंगत धाराओं में अंतर्निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में गठित सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से प्रभावी एवं सार्थक विमर्श के बाद वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति के रूप में प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी तथा तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के कुलपति के रूप में प्रो० (डॉ०) जवाहर लाल की नियुक्ति की है

नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।