#MNN@24X7 दरभंगा, 15 अक्टूबर 2022 :- राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा दवानन्द शर्मा द्वारा प्रेस नोट निर्गत करते हुए कहा कि राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निर्देशानुसार आज वाणिज्य-कर विभाग, दरभंगा के टीमों यथा – राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा दवानन्द शर्मा, राज्य-कर सहायक आयुक्त संजय कुमार, कुशेश्वर राउत एवं नागेन्द्र प्रसाद द्वारा पटाका व्यवसायी के यहाँ छापामारी किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा लगभग 36 पटाखा के व्यवसायी को अनुज्ञप्ति निर्गत किया गया है। इसी क्रम में आज वाणिज्य-कर विभाग के टीमों द्वारा कटकी बाजार, टावर चौक के निकट डेकोरेशन महल में छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पटाका व्यवसायी के यहाँ अलेख्यापित माल पाया गया, जिसकी जाँच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक जाँच कार्य जारी था।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान व्यवसायी के द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजात के आधार पर कर शास्ति एवं जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। कहा कि निदेशानुसार आगे की कार्रवाई भी जारी रहेगी।
16 Oct 2022