एक बैच में 60 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल।
दरभंगा, 02 सितंबर 2022 :- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार, पटना द्वारा पत्र जारी करते हुए बताया गया कि राज्य कोचिंग योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पटना के दिशा-निर्देशन में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा यथा -कैट(CAT)/ मैट(MAT)/ XAT से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र का आमंत्रण की तिथि को विस्तार करते हुए कहा कि उक्त कोचिंग केंद्र पर 60 छात्र-छात्राओं के एक बैच (प्रशिक्षण अवधि- 6 माह) संचालित किए जाएंगे।
इसके लिए छात्र/ छात्रा का। निम्नलिखित पात्रता रहना अनिवार्य है – छात्र-छात्रा बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य हो, ऑनलाइन आवेदन के समय अंतिम परीक्षा जिसमें उत्तीर्ण हुए हो उसका अंक प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा, स्नातक/स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी, इस कोचिंग में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं।
कहा कि CAT / MAT / XAT की कोचिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन Bsmc.Inmipat.ac.in के माध्यम से किया जा सकता है।
इसके साथ ही नामांकन संबंधी विशेष जानकारी डॉ. प्रीति सिंह, निदेशक, मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र, ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना दूरभाष संख्या-0612- 2505200 एवं मोबाइल नंबर-9162615464 से प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि आवेदन पत्र समर्पित करने की संशोधित अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 है।
उक्त प्रवेश परीक्षा दिनांक 03 सितंबर के स्थान पर 15 सितंबर 2022 को (11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराह्न) में होगा।