#MNN@24X7 समस्तीपुर आज शनिवार को महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शहर के माधुरी चौक स्थित “राधा कृष्ण मंदिर ” में वेद मंत्र के उच्चारण व कीर्तन मंडली द्वारा के हरे कृष्ण हरे राम, गौरी शंकर जय हनुमान के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है l इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक डोमन राय ने कहा कि भगवान कृष्ण ने धर्म की महत्वपूर्णता को बताया और यह सिखाया कि मनुष्य को अपने कर्मों का पालन करते हुए धर्मपरायण रहना चाहिए। भगवान कृष्ण ने भक्ति की महत्वपूर्णता को भी बताया है । वे यह सिखाते हैं कि भक्ति और प्रेम के माध्यम से भगवान के पास पहुँचा जा सकता है l
मौके पर मंदिर के संस्थापक सह कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, समाजसेवी सुरेन्द्र राय, सुरेश राय, भोला राय, कृष्णा कुमार राय, बलिराम कुमार, चित्रलेखा देवी, सुलेखा देवी, अरुण कुमार, शंकर राम, लालबाबू पंडित, किरण देवी, शांति देवी, मीना देवी, अनिल कुमार, दिनेश राय, रामचंद्र राय, अमित कुमार ठाकुर, कुंदन पांडेय आदि मौजूद थे।