#MNN@24X7 समस्तीपुर प्रखंड के छतौना पंचायत में राम जानकी नाट्य कला परिषद सूरतपुर के द्वारा दिनांक 03.11.22 को “रुधिरासुर वध” नाटक तथा दिनांक – 04.11.22 को हल्दी घाटी के युद्ध पर आधारित नाटक अपराजेय महाराणा प्रताप का मंचन किया गया।

वीर रस की अमर कृति पर आधारित नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों ने किया। फीकी हुई बिजली की चमक, जब जब आंख खोली प्रताप ने, जब जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गई कविता के माध्यम से नाटक ने शौर्य एवं वीरता का माहौल बना दिया।

मौके पर अपने सम्बोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक वंदनीय अपराजेय योद्धा हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अपने स्वाभिमान को जीवित रखा और अपने आत्मबल के आधार पर इस देश की माटी को तथा हमें  गौरवान्वित किया। हम उन्हें सादर नमन करते हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख राजेश कुमार तथा पूर्व मुखिया रामचन्द्र महतो ने फीता काट कर किया।

मौके पर स्थानीय सरपंच किशोरी पासवान, मुखिया लक्ष्मण पासवान, समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार, मायाशंकर प्रसाद सिंह, विजय कुमार, नरेन्द्र बाहुबल, राकेश कुमार, चंदन कुमार, गुंजेश कुमार, जयशंकर ठाकुर, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, जयलाल राय, संदीप सरकार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।