हिंदी दिवस पर कार्यक्रम

#MNN@24X7 दरभंगा, हिंदी दिवस के अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थानीय म० अ० रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय एवं बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के संयुक्त तत्त्वावधान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

म० अ० रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि डीन सह प्रभारी कुलपति डॉ० शिवलोचन झा ने कहा कि हिन्दी बहुत ही सरल व मृदुल भाषा है। यह राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है। यह सभी की है। इसको अधिकाधिक समावेशी एवं नितांत रूप से कार्यालयीय भाषा बनाने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सह सीसीडीसी डॉ० दिनेश झा ने कहा कि हिन्दी की महत्ता अपनाने एवं प्रसारित करने में है। वहीं, विकास पहाधिकारी सह बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने हिन्दी के तकनीकी पक्ष पर प्रकाश डाला एवं इसके सहज स्वाभाविक विकास की बातें की।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० अशोक कु० आजाद, सारस्वत अतिथि के रूप में कुलानुशासक डॉ० पुरेन्द्र बारीक, विशेष आमंत्रित अतिथि कुलसचिव प्रथम डॉ दीनानाथ साह, विधि पदाधिकारी डॉ० कृष्णानन्द मिश्रा, दर्शन विभाग के डॉ० शम्भु शरण तिवारी, डॉ० धीरज कु० पाण्डेय, साहित्य विभाग के डॉ रितेश चतुर्वेदी के अलावा डॉ मुकेश कुमार निराला की गरिमामयी उपस्थिति रही। बीज वक्तव्य डॉ० निहार रंजन सिन्हा ने तथा स्वागत भाषण डॉ. मैथिली कुमारी ने दिया । डॉ० सुनील कुमार के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में
धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रियंका तिवारी ने तथा स्वागत गान अंकित कुमार झा ने प्रस्तुत किया।