दरभंगा, 25 मार्च 2022 :- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने बिहार राज्य में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक विकास परियोजना के अंतर्गत इनक्यूबेटर कार्यक्रम की शुरुआत की है ।
इसके अंतर्गत जीविका, आईआईएम कोलकत्ता इनोवेशन पार्क के सहयोग से बिहार के 150 से उपर स्वयं सहायता समूह आधारित उद्यमों को क्षमता संवर्धन, व्यापारिक परामर्श, विपणन और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। कार्यक्रम अंतर्गत 150 उद्यमों तक प्रत्येक को उद्यम के प्रकार के अनुसार 10 लाख रुपये तक का अनुदान/ब्याज मुक्त ऋण का लाभ दिया जायेगा। विनिर्माण /उत्पादन और सेवा क्षेत्र के उद्यम जो मूल रूप से गैर-कृषि कार्यों से जुड़े हों एवं महिला स्वामित्व व नेतृत्व वाले उद्यम जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्य जुड़े हों, वे उद्यमी आवेदन कर सकते हैं । योग्य उद्यमी दिनांक 17 अप्रैल तक वेबसाइट https://nipbihar.iimcip.net पर जाकर आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।
25 Mar 2022