बहेड़ी प्रखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक विकास परियोजना के अंतर्गत चयनित जीविका के दो उद्यमी का फिजिकल वेरिफिकेशन IIM कोलकाता के राम कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर जीविका कार्यालय दरभंगा के गैर कृषि प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रभाकर एवं सामुदायिक समन्वयक इंद्र देव यादव उपस्थित थे।

सर्वप्रथम उजैन्ना चौक स्थित महेश गोदरेज एवं स्टील वर्क शॉप जिसका संचालिका मंजू देवी एवम अंकित सरसो तेल मिल एवम गरम मसाला जिसका संचालिका चंचल कुमारी है की जांच की गई इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 150 उद्यमी को उधमिता विकास के लिए चयन किया जाना है। जिसे तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान कर उनका आमदानी को बढ़ाना है।