सदस्यताअभियान प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव राजेश रंजन यादव की अध्यक्षता में चला, जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थामा आरजेडी का दामन।
मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत सादुल्लापुर पंचायत के गोढ़ौल गांव में दीपक के आवास पर प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव राजेश रंजन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा,जिसमें युवाओं की संख्या अधिक दिखी!
वहीं बुजुर्गा और युवाओं ने कहा कि बिहार का भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने से संभव दिखता है। वही लोगों ने कहा कि वर्तमान डबल इंजन के सरकार में जिस प्रकार महंगाई चरम सीमा पर है उससे लोगों की दयनीय स्थिति संकट में है और लोग फ्री राशन लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
वही आरजेडी के प्रवक्ता राजेश रंजन यादव ने कहा कि यह वही क्षेत्र है जहां के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है ! यह बिस्फी विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है जहां के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद को आरजेडी ने मान सम्मान देते हुए राज्यसभा भेजने का काम किया।
वही प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव ने कहा कि 200 लोगों ने आज आरजेडी का दामन थामा और लगभग 40,000 कार्यकर्ता बिस्फी विधानसभा मे आरजेडी का दामन थामेंगे यह मेरा लक्ष्य है!